Celebrating Azadi ka Amrit Mahotsav - UGC Centre for Women's Studies

महिला अध्ययन केंद्र ने विद्यार्थियों के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव में आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चों संग की चर्चा और साथ किया राष्ट्रगान स्वतंत्रता की ७५वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा पूरे राष्ट्र में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। यू जी सी के निर्देशानुसर महिला अध्ययन केंद्र, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ गरिमा मिश्रा सहायक आचार्य ने प्रो प्रतिभा डाइरेक्टर के नेतृत्व में विद्यार्थियों के साथ मिल कर आदिवासी दिवस के दिन इस उत्सव को मनाया । कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः ८ बजे से हुआ। भारत सरकार के ‘फ़िट्नेस की डोस आधे घंटे रोज़’ इनिशीयतिव के तहत एम डी एस महिला छात्रावास में छात्राओं के साथ योगा, प्राणायाम और ध्यान के गुर सिखाए गए। वर्तमान में, विश्वविद्यालय में परीक्षा के कारण छात्रावास में रह रही छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य और महामारी के दुष्परिणाम से स्वयं को संतुलित बनाए रखने के लिए यह एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिस रिमी, योगा प्रशिक्षक, ने विद्यार्थियों को ध्यान के तरीक़े व संतुलित खान पान के बारे में बताया। ११ बजे डॉक्टर गरिमा मिश्रा और सभी विद्यार्थी रघुनाथपुरा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र में गांव की महिलाओं और बच्चों के साथ स्वतंत्रता की मूल अवधारणा पर बातचीत की और जानकारी साझा की. कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रांगण में एक साथ राष्ट्रगान का गायन करके किया और राष्ट्रगान डॉट इन पर अपनी व्यक्तिगत रिकॉर्डिंग भी अपलोड की। राष्ट्रगान सुनने के लिए दी गए लिंक पर जाये : https://youtu.be/62m_Fxomhts
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 05/10/24